IPL 2021: Glen Maxwell gave a big reaction to Australian players in IPL 14 | वनइंडिया हिन्दी

2021-09-15 10

The second phase of IPL 14 is going to start from September 19, in which the cricket boards of all the countries have given their consent for the participation of their players. In this league, the players of Australia are going to be the most eye, to which Glenn Maxwell has given his reaction. Glenn Maxwell is playing for RCB this year and so far he has shown a great performance in the first leg. Glenn Maxwell has said that playing in IPL will benefit Kangaroo players for the T20 World Cup.

आईपीएल 14 का दूसरा चरण 19 सितम्बर से शुरू होने जा रहा जिसमें सभी देशों के क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों की भागीदारी के लिए हामी भर दी है। इस लीग में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों पर सबसे ज़्यादा निगाहें रहने वाली है जिसकों ले कर ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। ग्लेन मैक्सवेल इस वर्ष RCB के लिए खेल रहे है और अभी तक उन्होंने पहले चरण में ज़बरदस्त प्रदर्शन कर के दिखाया है। ग्लेन मैक्सवेल ने कहा है कि आईपीएल में खेलने से कंगारू प्लेयर्स को टी20 वर्ल्ड कप के लिए फायदा होगा।

#IPL2021 #GlenMaxwell #IndianPremierLeague